प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून : गृह प्रवेश पर सैकड़ों लोगों ने रवि अरोड़ा को बधाई दी।
रोटी कपड़ा और मकान मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल है। मकान के बिना व्यक्ति का सामाजिक स्तर और परिवार दोनों उचित प्रकार से नहीं रह पाता। अपना मकान होना आज के समय में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी रवि अरोड़ा ने अपना नया आवास राजा रोड सेलाकुई क्षेत्र में बनाया है जहां उन्होंने गृह प्रवेश किया। इस नये बने आवास के गृह प्रवेश के अवसर पर भारी संख्या में समाजसेवी, परिचित, रिश्तेदार, पत्रकार तथा राजनेता व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। तमाम वरिष्ठ पत्रकारों ने रवि अरोड़ा को बधाई देते हुए गृह प्रवेश के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर जो विशिष्ट विभूतियां गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंची उनमें भारतीय जनता पार्टी पछवादून के जिलाध्यक्ष मीता सिंह का नाम प्रमुख है। भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह ने रवि अरोड़ा को उनके नये आवास में प्रवेश के लिए साधुवाद दिया तथा कहा कि यह हर्ष का अवसर है, इसके लिए उन्हें ढेरों बधाइयां। इसी गृह प्रवेश कार्यक्रम में सेलाकुई थाने के थाना प्रभारी मोहन सिंह भी पहुंचे। मोहन सिंह ने भी पत्रकार रवि अरोड़ा को उनके नये आवास और गृह प्रवेश आयोजन के लिए बधाइयां दी। पूर्व सैनिक संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रवि अरोड़ा को बधाई दी।
इस अवसर पर जर्नल कर्नल सोसायटी के अध्यक्ष भी कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होने रवि अरोड़ा को उनके नये आवास में गृह प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दी। 22 मई को प्रात:काल से ही हवन पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया था। प्रात:काल 8 बजे से हवन पूजन के बाद दोपहर तीन बजे से कीर्तन प्रारंभ हुआ जिसमें भारी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। सायंकाल सात बजे से गृह प्रवेश के अवसर पर प्रीति भोज का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। इनमें रवि अरोड़ा के परिचितों के साथ-साथ रिश्तेदार तथा विशिष्टजन भी शामिल है। लगातार इस नये आवास के निर्माण और गृह प्रवेश के लिए रवि अरोड़ा को लोगों की ओर से बधाइयां दी जा रही है।