हरिद्वार 30.10.2020 – (दीपक धीमान चीफ ब्यूरो) हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारी जोर शोर से चल रही है जनवरी 2021 में कुंभ के सारे कार्य पूर्ण करने के लिए उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार पूर्ण रूप से कार्य को संबंधित कंपनी के द्वारा कार्य करवा रही है ऐसे में प्रयास उतराखडं न्यूज पोर्टल की टीम ने सम्बंधित कार्य का जायजा लिया कि तारों के जालों को भूमिगत करने का कार्य VINDHYA TELELINKS LIMITED NEW DELHI अपना कार्य बाखूबी निभा रही है
, परन्तु जेसे कुछ कार्य पूर्ण करके कंपनी आगे की तरफ जाती हैं पीछे से कुछ असामाजिक तत्व द्वारा भूमिगत तारो को काट दिया जाता है कभी तारे चोरी कर ली जाती है, इसके बावजूद भी VTL निरंतर कार्य करते हुए नजर आ रही है, रोड पर p.w.d. jal Nigam के भी कार्य चल रहे हैं सम्बंधित विभागों के साथ तालमेल बेठाकर VTL भी अपना तारो को भूमिगत करने का प्रयास बहुत अच्छी तरह से कर रही हैं तयशुदा टाइम पर VTL अपना कार्य पूर्ण कर देगी हरिद्वार प्रशाशन को भी चाहिए की VTL का सहयोग करे, हरिद्वार में देश विदेश से सैलानी मां गंगा का आशीर्वाद लेने आते है।