कानपुर के कारोबारी के घर मिला 150 करोड़ कैश,। पढ़ें खबर

कानपुर के कारोबारी के घर मिला 150 करोड़ कैश, 8 मशीनें 24 घंटे में भी नहीं गिन पाईं नोट।

कानपुर के कारोबारी के घर मिला १५० कैश, 8 मशीनें 24 घंटे में भी नहीं गिन पाईं नोट। कन्नौज में समाजवादी इत्र कंपनी के कारोबारी के घर अब तक पांच पांच सौ के नौटों से २५ बक्से भर गये हैं। जो रोज दस रू का गुटखा खाते हो ना उसी के एक कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के घर मिला १५० कैश, 8 मशीनें 24 घंटे में भी नहीं गिन पाईं नोट। कन्नौज स्थित समाजवादी इत्र कंपनी के कारोबारी के घर अब तक पांच पांच सौ के नौटों से २५ बक्से भर गये हैं। समाजवादी’ परफ्यूम लॉन्च करने वाले कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी कर GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) गुजरात और आयकर विभाग ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। छापेमारी में बरामद पैसे गिनने की तस्वीरें वायरल हो गई हैं और यह आंकड़ा पहले ही 150 करोड़ रुपए को पार कर चुका है। I-T छापेमारी परफ्यूम निर्माता पीयूष जैन के घर और दफ्तर में हुई, जबकि DGGI ने एक पान मसाला निर्माता के कारखाने और एक ट्रांसपोर्टर के दफ्तर पर भी छापा मारा, जिसपर नकली चालान का इस्तेमाल करके करोड़ों की टैक्स चोरी करने का आरोप है।समाजवादी परफ्यूम निर्माता के घर से मिले का मतलब लूटवाद है क्या ग़रीबों को लूटने वालों को शायद याद नहीं रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि न खाऊँगा, न खाने दूँगा, जो खाया वह भी निकाल कर ग़रीबों को समर्पित कर दूँगा। क्या यही समाजवाद का ट्रेलर है! उत्तर प्रदेश और देशवासियों को इस लूट का मूल्यांकन अवश्य करना चाहिए

I-T विभाग ने मुंबई और गुजरात में जैन के दूसरे प्रतिष्ठानों पर भी इसी तरह की छापेमारी की। आयकर विभाग के अनुसार , छापेमारी के दौरान 150 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता चला है। जैन के घर कैश गिनने की मशीन भी ले जाई गई। SBI अधिकारियों की मदद से करेंसी नोटों की गिनती जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *