प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून: खेलो इंडिया यूथ गेम्स जो कि 2021 में होना था कोविड की वजह से 2022 में करवाया गया ।
हरियाणा सरकार द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से एक समागम की तरह ये गेम्स हुये । शूटिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत से खिलाडी़ प्रतियोगिता में आये ।
सबसे पहले मैं अपने यश्सवी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करती हूं कि आपने खेलो इंडिया यूथ गेम्स से आने वाली पीढी़ का उत्साह बढा़।
हमारी National Rifle Association Of India के अति सम्मानित और अनुशासन प्रिय ,हरदिल अजीज सैक्रेटरी श्री राजीव भाटिया जी का हार्दिक धन्यवाद ।आपने हमारे बहुत ही सम्मानित श्री अशोक मित्तल जी ,जो कि शूटिंग की टीम को बडे़ ही सुचारु रूप से देख रहे थे ,डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद में हर तरह सहयोग किया । इस महा उत्सव में हरियाणा सरकार द्वारा आफिशयल ,वालंटिर्स और खिलाडि़यों को सुंदर ड्रैस कोड से सुशोभित किया गया । अच्छे रहने और भोजन की व्यवस्था भी भव्य थी ।
मुझे खुशी है कि उत्तराखंड की बेटी दिलराज कौर को भी उसकी योग्यता देखते हुए एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई और वह जिम्मेदारी उसने बहुत साहस और ईमानदारी से निभाई ।इसके लिए सर राजीव भाटिया जी का हार्दिक धन्यवाद और नमन ।श्री अआशोक मित्तल जी आप और आपकी पूरी टीम द्वारा जो व्यवस्था को संभाला और हर एक बच्चे ,बडे़ ,मेहमानों और आफिशियल्स का सम्मान किया गया वो यादगार और सरहानीय है ।
मैडल सैरेमनी पर जब माननीय विधायका फरीदाबाद आदरणीय मैडम सीमा त्रिखा जी आई तो मन खुश हुआ । बहुत कम नपे तुले शब्दों में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी और आयोजकों को सराहा ।
इतनी सौम्य ,शालीन ,मिलनसार और मृदभाषी ने तो मन जीत लिया ।
काश! जल्द हमारा उत्तराखंड भी ऐसा बने और हमारे यहां की प्रतिभाओं को भी वह सम्मान मिले ,जो दूसरे राज्य हमारे उत्तराखंड की प्रतिभाओं को सम्मान देते हैं ।
इसी आशा से ….जो छूट गया वो अगली बार …..#Pmindia
#KheloIndia
#CMUttrakhand