प्रयास उतराखडं (दीपक धीमान) देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने लचर एवम बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भाजपा नित केंद्र एवं राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
श्री लाल चन्द शर्मा ने कहा कि विदेशों में मोदी जी ने अपनी छवि सुधारने के चलते हिंदुस्तान के करोड़ों भारतीयों के जीवन से खिलवाड़ किया है अगर अपनी छवि चमकाने के लिए 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन मोदी जी ने विदेशों को ‘Export’ नही की होती,
तो आज न जाने कितने हिंदुस्तानी जिंदा होते, कितने परिवार उजड़ने से बच जाते,
उन्होनें कहा अभी कोरोना की वजह से भारत में हालात सबसे ज़्यादा खराब हैं. वैक्सीन की सबसे ज़्यादा ज़रूरत भारत को है. इसीलिए लगता है कि शायद ये 6 करोड़ डोज़ और लगा दिए जाते तो हालात बेहतर होते. आखिर में इस तरह के फैसलों की जिम्मेदारी सरकार पर ही आती है. अगर ये वैक्सीन किसी लाइसेंसी करार की मजबूरी में निर्यात किए गए तो भी सरकार को साफ तौर पर स्वीकार करना चाहिए. पोस्टर्स लगाने वालों की गिरफ्तारियों से सवाल नहीं दबते.
उन्होनें प्रदेश की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी भाजपा और भाजपा के लोग राजनीति कर रहे है, एक तरफ सरकार कह रही है कि 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन अभी नहीं लगेगी जबकि स्वयम भाजपा के पदाधिकारी सरकार ले बयान को दरकिनार कर जगह जगह कैम्प लगा रहे हैं।
यह सरकार जीते जी तो आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर ही रही है परंतु मृत्यु के बाद भी मृतक के परिजनों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है जिसकी बानगी रायपुर कोविड सेंटर, हरिद्वार, उधमसिंह नगर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक कोई व्यवस्था नही हो पाई है। टेस्टिंग की व्यवस्था मजबूत की जाए, ज्यादा टेस्टिंग सेंटर खोलकर टेस्टिंग का दायरा बढ़ाते हुए अधिक से अधिक 24 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। एक मई से टीकाकरण होना था, जो अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है। टीकाकरण को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए।
कहा गया कि सरकार व मंत्री आए दिन बयान दे रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं का कोई अभाव नहीं है। रुड़की के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण पांच मरीजों की मृत्यु ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है।
यही नही राज्य सरकार ने कोरोना वारियर्स आशा कार्यकत्रियों को जो किट उपलब्ध कराई है उसमें कोरोना महामारी से राहत एवं बचाव सामग्री (ऑक्सिमिटर, मेडिसिन, मास्क ग्लव्स) का अभाव है।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, अर्जुन सोनकर, अरुण शर्मा, नीरज नेगी, युवा कांग्रेस संदीप चमोली, अविनाश मणि, प्रियांश छाबड़ा, पुनीत सिंह, दानिश, हरेंद्र सिंह बेदी, सुनील बांगा, कैलाश अग्रवाल, आशु रतूड़ी, बिट्टू भाई, शैलेंद्र थपलियाल, रवि, अभिषेक आदि मौजूद थे।
न्र्मा्र्म्र्मा्र््र्मा््र