मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पेयजल कर्मियों को कोषागार से मिलेगा वेतन। जानिए

देहरादून पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के 28 अक्टूबर हड़ताल के चेतावनी के बीच पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मांग मान ली है उन्होंने घोषणा की है कि पेयजल कर्मियों को सीधे कोषागार से वेतन जारी किया जाएगा सामान्य समिति ने मांगे पूरी ना होने पर 28 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है इससे पहले तीन  दिन से धरना प्रदर्शन किया गया जा रहा है इस बीच मंगलवार को पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों की बैठक बुलाई बैठक में कर्मचारी संगठन की मांगों को लेकर चर्चा की गई बैठक के बाद मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि कर्मचारी संगठनों की कोषागार से वेतन पेंशन जारी करने की मांग मान ली गई है इस पर जल्दी वित्त विभाग से बात करके आदेश जारी कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की राजकीय करण करने की मांग को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा जबकि जल संस्थान में जल निगम के एकीकरण के मामले में भी विचार किया जाएगा पेयजल मंत्री की घोषणा के बाद आंदोलन समन्वय समिति ने ऐलान किया कि बैठक के कार्यवृत्त के इंतजार में बुधवार की दोपहर तक संकेतिक धरना देंगे दोपहर बाद कार्यवृत्त को लेकर बैठक बुलाई जाएगी आगामी आंदोलन में निर्णय लिया जाएगा विभाग के कर्मियों के वेतन का किया जाएगा पिछले 15 वर्षों से पहली बार पेयजल विभाग के कर्मियों होगा पेयजल के श्रमिकों के कल्याण के लिए लेबर वेलफेयर किया जाएगा उस के माध्यम से श्रम विभाग में पंजीयन के बाद बजट का निर्धारित अंक प्राप्त करके परिवारिक सदस्यों की शादी पढ़ाई चिकित्सा आदि के लिए सहायता दी जाएगी बजट जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में सचिव नितेश झा अपर सचिव नितिन भदोरिया, प्रबंध निर्देशक पेयजल उदय राज सिंह, मुख्य अभियंता एससी पंत, मुख्य महाप्रबंधक पेयजल निगम सुरेश कुमार, पेयजल करमि आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *