नई दिल्ली में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ( WJI ) दिल्ली. द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के हक की मांग को लेकर 30 मार्च 2022 को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले महाप्रदर्शन। जानिए

देहरादून/उत्तराखण्डः15-Feb.2022,   (Bureau खबर..राजधानी से मंगलवार को  नई दिल्ली में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ( WJI ) दिल्ली. द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के हक की मांग को लेकर 30 मार्च 2022 को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले महाप्रदर्शन का “राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (NMC) के महासचिव  शीबू खान, इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय रॉय व राष्ट्रीय संयोजक  नरेन्द्र एम दीक्षित, दूरदर्शन स्ट्रिंगर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव  अशोक रावल व संयुक्त सचिव  आदेश शर्मा,ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स फेडरेशन के  ललित सुमन ,ने पत्र भेज कर समर्थन किया है। wji यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव,  नरेंद्र भंडारी,  को पत्र लिखा है। यूनियन ने इन सबका आभार जताया है व अन्य पत्रकारो की संस्थाओं से भी 30 मार्च के महाप्रदर्शन का समर्थन करने की अपील की है।

यूनियन की तरफ से देशभर के पत्रकारों से , ” चलो दिल्ली ” का आह्वान भी किया गया है। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की तरफ प्रधानमंत्री कार्यालय, व केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री व केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री को मीडियाकर्मियों की 30 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा गया है । ज्ञापन में मुख्यता पत्रकारो की सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा व आर्थिक सुरक्षा से जुड़ी मांगे की गयी है। ये ज्ञापन सौंपने से पहले , आज हुई मीटिंग में राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय,दिल्ली प्रदेश से महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदीप सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर सलूजा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, सलाहकार देवेंद्र पवार, लक्षमण इन्दोरिया, प्रितपाल सिंह, अशोक सक्सेना, संजीव चौहान, विजय वर्मा,जगजीत सिंह, मेहुल पंवार, मौजूद थे,। 

वही आगामी 30 मार्च 2022 को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले महाप्रदर्शन को लेकर पूरा खाका तैयार किया है। वही जिसमें इस महाप्रर्दशन के दिन जानकारियां इस प्रकार से है। प्रर्दशन में शामिल होने सभी पत्रकार बंधुओ के लिए कार्याक्रम का विवरण दिया है।

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, के दिल्ली के जंतर मंतर पर 30 मार्च को पत्रकारों के महाप्रदर्शन से जुड़ी जानकारियां

— महाप्रदर्शन का समय- सुबह 10.ooam से शाम 4.00pm बजे तक ।
-चाय नाश्ता-10.00am से 11.00am बजे तक ।
— पत्रकार संगठनों के प्रमुखों के संबोधन-11.00am बजे से 12.45pm तक ।
–महाप्रदर्शन-12.45pm से 1.30pm बजे तक ।
— प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन-1.30 pmबजे।
–भोजन -1.45pm बजे
–अन्य राज्य के पत्रकारों से राज्यवार चर्चा– 2.30pm से शाम 4.30pm तक ।
⚫ विशेष जानकारियां- यदि आप किसी पत्रकार संगठन के पदाधिकारी है या आपने हमारे महाप्रदर्शन को समर्थन दिया है , तो सर्वप्रथम आप महाप्रदर्शन की आयोजन समिति के प्रमुख , श्री संजय कुमार उपाध्याय , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से उनके मोबाइल नंबर 8700635881 पर या श्री देवेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली महासचिव से उनके मोबाइल नंबर 8076353913 पर सम्पर्क करें। ये आपको बताएंगे कि आपने देशभर से आये पत्रकारों को किस समय संबोधित करना है ।

— यदि आप दिल्ली के बाहर से आ रहे है और आपको महाप्रदर्शन के लिये रात्रि ठहरने का स्थान चाहिये, तो यूनियन की इस समिति के                  प्रमुख  लक्ष्मण कुमार इन्दोरिया जी से उनके मोबाइल नंबर 7011347103 पर सम्पर्क करें ।
— महाप्रदर्शन में आने वालों को कोरोना बचाव किट उपलब्ध करवायी जाएगी ।
–यूनियन के मेंबर्स को मीडिया व्हीकल स्टिकर्स व यूनियन का बैज भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
महाप्रदर्शन से जुड़ी अन्य जानकारियां आपको समय समय पर देते रहेंगे।
–अनूप चौधरी, राष्ट्रीय अध्य्क्ष, नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय महासचिव । वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *