NIRF RANKING 2020: चिकित्सा संस्थानों में CHANDIGARH PGI देशभर में दूसरे नंबर पर, पहले नंबर पर DELHI AIIMS

चंडीगढ़: मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग 2020 जारी कर दी है।इस रैंकिंग में ओवरऑल फर्स्ट रैंक दिल्ली एम्स ने प्राप्त की ही।वहीं, सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ स्थित Postgraduate Institute of Medical Education and Research is a medical and research institution यानि PGI ने 80.06 स्कोर के साथ जो कि पिछले साल से दो अंक अधिक है के साथ दूसरा दर्जा हासिल किया है जबकि तीसरा स्थान सीएमसी, वेल्लोर  का है।ज्ञात रहे कि पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने 2019 और 2018 की एनआईआरएफ रैंकिंग में यही स्थान हासिल किया था।

इस उपलब्धि को पीजीआई के डायरेक्टर प्रो जगत राम ने सभी संकाय और कर्मचारियों का संयुक्त प्रयास बताया है।जगत राम ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए पीजीआई परिवार के प्रत्येक सदस्य को निरंतर समर्थन और प्रयासों के लिए बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और संस्थान के अध्यक्ष, डॉ हर्षवर्धन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तहे दिल से समर्थन और प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद दिया है।

Prof Jagat Ram@DrJagatpgi

NIRF Rankings 2020 just released

View image on Twitter
144 people are talking about this

बतादेंकि कि, देश भर के 118 सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों को लेकर ये रैंकिंग जारी की गई है।

Prof Jagat Ram@DrJagatpgi

@DrRPNishank
@drharshvardhan⁩ ⁦@Amansharmapgi⁩ ⁦@manuparida1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *