प्रयास उतराखडं (दीपक धीमान) देहरादून: पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष समाजसेवी व भाजपा करनपुर मंडल महामंत्री राहुल लारा ने प्रयास उत्तराखंड संवाददाता को बताया कि प्रशांत खरोला के साथ #उत्तरकाशी_मार्ग पर जाते हुए… पहाड़ो पर लगी हुई आग को बुझाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया व #इस_पोस्ट_के_माध्यम से आप सभी से एक विनम्र,अनुरोध करता हु की जितने भी पर्यटक आ रहे है वो
#ऐसी_वस्तु_या_किसी_भी_इस_प्रकार_की_ज्वलन_शील_धातु को ऐसे ही कही भी ना फैलाए या जिस से जंगल मे आग का कारण बने…. इस भीषण आग के कारण कई जीव जंतु व जान माल की हानि हो जाती है….और बेज़ुबान जंतु भी इस अग्नि मे जल कर मर जाते है… आने वाला वो समय भी दूर नही
#ज़ब_प्रकर्तिक_के_क्रोध_की_अग्नि_मे_हम_सब_भी_नाजले…इस क्रूरता को रोकने के लिए मेरा आप सभी से एक विनम्र अनुरोध है की #हम_सब_अपने_पहाड़ो_को_बचाए_अपने_जानवरो_कोबचाए_अपनी_प्रकर्तिक_को_बचाए. ….