प्रयास उत्तराखंड देहरादून 06 मई 2022,
उत्तराखंड: प्रदेश के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज देहरादून के कालसी स्थिति पशुपालन एवं डेयरी और गौवंशीय सहायक तकनीकी प्रजनन प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पशु पालन केंद्र मैं साफ सफाई रखने के साथ डेयरी में प्रचुर मात्रा में पानी और चारा उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विभाग के कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि पूर्व में पशुपालन एवं एवं डेयरी विभाग ने नदी से पशुपालन केन्द्र तक पानी लाने के लिए सिंचाई विभाग को एक योजना प्रस्तावित की थी जो कि अभी तक सिंचाई विभाग में लंबित है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री में विभागीय सचिव को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र इस समस्या का निस्तारण किया जाए।
गोवंश के सहायक तकनीकी प्रजनन प्रयोगशाला के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रयोगशाला में क्लोन तैयार करके पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है। यह आधुनिकतम तकनीक है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान सचिव बीआर पुरुषोत्तम संयुक्त निदेशक जयदीप, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।