पटेल नगर इंडस्ट्रियल एरिया में तेल निर्माता एवं रिपैकिंग यूनिट में खाद्य संरक्षा विभाग का छापा। जानिए

 देहरादून ।पटेल नगर इंडस्ट्रियल एरिया में तेल निर्माता एवं रिपैकिंग यूनिट में खाद्य संरक्षा विभाग का छापा। जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी द्वारा बताया गया है कि सभी नागरिकों को दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुएं में गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने से उद्देश्य डॉक्टर पंकज पांडे आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के निर्देश पर अभियान चलाया गया है जिसमें प्रथम चरण में जनपद में संचालित हो रही दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुएं निर्माण इकाइयों में खाद्य सुरक्षा एवं एफडीए की विजिलेंस टीम द्वारा सेंपलिंग निरीक्षण कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत आज एफडीए की टीम उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री आर एस रावत के निर्देशन में पटेल नगर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची जहां पर संगम आयल इंडस्ट्रीज शगुन एग्रो इंडस्ट्रीज सतलज ऑयल मिल शगुन ऑयल मिल सहित पांच आयल की निर्माण इकाइयों से एवं एक आपूर्ति हेतुऑयल टैंकर से भी क्वालिटी एश्योरेंस हेतु सैंपल लिए गए आज सरसों रिफाइंड ऑयल के 8 नमूने राजकीय लैब में भेजे गए 4 मिलों में हाइजीन कंडीशन एवं पैकेजिंग डिस्प्ले से संबंधित कमियां पाई गई जिनको धारा 32 के तहत सुधार हेतु नोटिस जारी किए गए हैं।

यदि 14 दिन के भीतर उक्त निर्माता द्वारा सुधार नहीं किया जाएगा तो उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इसके अतिरिक्त फूड बिजनेस ऑपरेटर को फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया है जिसके लिए खाद्य व्यवसायियों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल के माध्यम से भी ट्रेनिंग ली जा सकती है आगे यह अभियान लगातार जारी रहेगा छापेमारी टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग श्री मनोज सेमवाल एवं वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह श्री योगेंद्र पांडे श्री संजय तिवारी सुश्री रचना लाल वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल एवं मंजू रावत आदि उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *