पेट्रोल-डीजल के रेट हुए महंगे, जाने क्या है रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार यानी 11 फरवरी को एक बार फिर तेल के दाम बढ़ गए। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बताया कि आज डीजल के दाम 30 से 31 पैसे बढ़ गए, जबकि पेट्रोल की कीमत में 24-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में डीजल 78.03 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया, जबकि पेट्रोल की कीमत 87.85 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 84. 94 प्रति लीटर और 94.36 प्रति लीटर हो गए। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.61 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 90.18 रुपये और डीजल 83.18 रुपये लीटर हो गया।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल उठने पर बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में कहा कि कीमतों में फेरबदल अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करती है, इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है, उन्होंने कहा कि यह पेट्रोलियम कंपनियां ही तय कर कर रही हैं। प्रधान ने यह भी कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स को घटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद बढ़ जाती हैं। रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी आप एसएमएस के जरिए ले सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेजें। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, इसकी जानकारी आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगी।

गौरतलब है कि बजट 2021-22 में पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का ‘एग्री इन्फ्रा सेस’ लगाने की घोषणा हुई थी। लेकिन, सरकार ने कहा कि इससे जनता के ऊपर कोई बोझ नहीं आएगा। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से क्रूड के दाम में बढ़ोतरी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *