केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की पीएम मोदी ने समीक्षा, गूंजेगा ॐ नमः शिवाय

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पीएम ने केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर यात्री सुविधाओं को विकसित करने को लेकर शुरू की गई योजनाओं की भी जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे, जिनपर ॐ नमः शिवाय की ध्वनि गूंजेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केदारनाथ धाम के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान एक निजी कंपनी ने प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर यात्री शेड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे, जिसमें ॐ नमः शिवाय की ध्वनि गूंजेगी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।

केदारनाथ धाम के अलौकिक स्वरूप में होगी वृद्धि 

वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा पवित्र सावन मास में आज केदारनाथ धाम में हो रहे विकास कार्यों और धाम की दिव्यता को और बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। केदारनाथ मंदिर और जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल की दिव्यता बढ़े, स्वच्छता को केंद्र में रखकर और व्यापक विकास हो, इन पर भी बात हुई। मुझे विश्वास है कि बाबा के आशीर्वाद से केदारनाथ धाम के अलौकिक स्वरूप में और भी वृद्धि होगी। उन्होंने आगे लिखा कि बाबा केदार के दर्शन मात्र से करोड़ों श्रद्धालुओं को अपूर्व ऊर्जा मिलती है। यात्रियों को गौरीकुंड केदारनाथ मार्ग पर सभी सुविधाएं मिलें, टेक्नोलॉजी के द्वारा तीर्थ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दिखाया जाए इसको लेकर भी विस्तृत समीक्षा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *