कानुपर: कानपुर के बिधूना गांव में आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे मारा गया है। हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की। खबरों के मुताबिक इसी दौरान पुलिस की गोली का विकास दुबे शिकार हो गया।
कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे को मध्य प्रदेश से कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसमें विकास दुबे भी सवार था। हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ है।
विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ला रही STF की गाड़ी पलटी, गाड़ी में विकास था सवार
कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसमें विकास दुबे भी सवार था। हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ है।
ट्विटर पे भी ये खबर ट्रेंड कर रही है !
विकास की मां की तबीयत बिगड़ी
विकास दुबे के इनकाउंटर में मारे जाने की खबर के बाद उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई है। सुबह से ही वो पूजा में लगी थीं। उन्हें उम्मीद थी कि विकास को सही सलामत यूपी पुलिस कानपुर ले आएगी। इस तरह के इनकाउंटर की विकास के परिजनों को भी उम्मीद नहीं थी। विकास दुबे के परिवार से कोई भी बात करने की स्थिति में नहीं है। परिवार के लोग टीवी से चिपके हुए हैं और घटनाक्रम को समझने की कोशिश कर रहे हैं।