आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सफल संपादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में दिनांक 4 फरवरी से 9 फरवरी 2022 तक पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान अपना एपिक कार्ड साथ लायें, ताकि सभी कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण प्रबंध, खाद्य व्यवस्था, पोलिंग पर्सनल वैलफेयर तथा टैंट एंड बैरिकेडिंग, फर्नीचर को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के सुचारू संचालन हेतु समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्मिकों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 4 फरवरी से 9 फरवरी 2022 तक नगर पालिका सभागार एवं जिला पंचायत सभागार नई टिहरी बोराडी में दिया जायेगा। नगर पालिका सभागार नई टिहरी बोराडी में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक 3 हजार 204 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे, जिनमें 4 फरवरी से 6 फरवरी तक 540 कार्मिक प्रतिदिन तथा 7 फरवरी से 9 फरवरी तक 528 कार्मिक प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत सभागार नई टिहरी बोराडी में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक 1440 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे, जिनमें प्रतिदिन 240 कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं व्यवस्थाओ से संबंधित अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों को भी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें