पूर्व विधायक राजकुमार ने परेड ग्राउंड व अन्य स्थानों का किया दौरा। जानिए

देहरादून-स्मार्ट सिटी के कार्यों से हो रही परेशानी पर
पूर्व विधायक राजकुमार ने परेड ग्राउंड व अन्य स्थानों का किया दौरा
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने स्मार्ट सिटी की समस्याओं के चलते परेड ग्राउंड व अन्य स्थानो का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य में धीमी प्रगति है और जिस पर उन्होंने चिंता व्यक्त की।
इस अवसर पर दौरा करने के बाद यह सामने आया की सभी क्षेत्र जहां-जहां स्मार्ट सिटी कार्य चल रहे हैं वहां की स्थिति दयनीय है और जनता परेशानी मे है । इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ेन कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा परेड ग्राउंड के सांैदर्यीकरण एवं परेड ग्राउंड स्थित खेल स्थलों के विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण पर करोडों रूपए का काम किया गया था। वर्तमान में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है तथा इससे सम्बन्धित सामान को सम्बन्धित निर्माण एजेंसी ने इसी परेड ग्राउन्ड पर रखकर इसे स्टोर की तरह इस्तेमाल कर रही है, जिस कारण से यहां पर मिट्टी, पत्थर व कूडें का ढेर लग गया है जिससे शहर वासी यहां पर सेहत के लिए सुबह-शाम घूम नहीं पा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि इससे उनका स्वास्थ्य एवं दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इस विषय मे पूर्व विधायक राजकुमार ने जिलाधिकारी से वार्ता की और वार्ता मे सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्य से हो रही परेशानियों पर ज्ञापन सौंपने की बात कही गयी, इसके बाद भी अगर जनहित मे स्मार्ट सिटी से हो रही समस्याओं को रोका नहीं गया तो कांग्रेसियों को जनता के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद निखिल कुमार, अमीचंद सोनकर, अजय बेनवाल, तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *