बिना इजाजत खेत मे बना दी सड़क, मुआवजा भी नही दिया
-रानीपोखरी न्याय पंचायत के बागी गांव में पीडब्लूडी ने बनाई थी दो हजार सत्रह में सड़क
चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी
देहरादून। बिना पूछे खेतो मे सड़क बना दी और अब मुआवजे के लिए तीन साल से चक्कर कटवा रहे है आपको एक ऐसे ही मामले से रूबरू करवा रहे है। जनपद देहरादून के न्याय पंचायत रानीपोखरी के बागी गांव के भुगत भोगी बासठ साल के नरेंद्र जोशी के खेत मे बर्ष दो हजार सत्रह में पीडब्ल्यूडी ऋषिकेश डिविजन ने बिना उनकी इजाजत के बागी गांव में उनके खेतों में सड़क बना दी उस समय नरेंद्र सरकारी सेवा में तैनात थे। नरेंद्र के मुताबिक जब मामला संज्ञान में आया तो बिभागीय अफसरों से लेकर बहुउदेशोय शिविरों में अफसरों को दर्जनो बार न्याय के लिए मिन्नत पत्राचार किया गया लेकिन दुर्भाग्य देखिए तीन साल बीत जाने के बाद भी न न्याय मिला और न ही मुआवजा।
इनको भेजी शिकायत
————
सीएम उतराखण्ड,सचिव पीडब्लूडी,डीएम देहरादून,अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी,अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी ऋषिकेश,एसडीएम ऋषिकेश,तहसीलदार ऋषिकेश,एई जेई,अमीन,पटवारी तक ब्यक्तिगत रूप से व पत्राचार कर क्षतिपूर्ति की मांग कर चुके है,नरेंद्र ने बताया कि कई बार अफसर गांव का दौरा भी कर चले है।लेकिन मात्र अस्वाशन के अलावा आज तक एक फूटी कौड़ी तक नही मिली।
सत्तर बॉस के पेड़ भी गायब
————-
सड़क निर्माण से नरेंद्र को खेत का ही नुकसान ही हुआ बल्कि सत्तर से पिचहत्तर बांस कुकाट के बड़े पेड़ भी नष्ट कर दिए गए,नरेंद्र बताते ही कि वन बिभाग,पीडब्लूडी को पूछने पर भी आज तक उंन्हे नही पता कि ये पेड़ कौन ले गया कहाँ गए।
सड़क बनने से नही परेशानी
————
बासठ वर्षीय नरेंद्र जोशी कहते है उंन्हे गांव में सड़क बनने से कोई परेशानी नही,लेकिन दुख है कि किसी ने भी मेरे खेतों मे सड़क लाने से पहले एक बार इजाजत लेने की जहमत नही उठाई।