प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) 19 दिसंबर 2021 देहरादून: परम् मित्र श्री अंशुल अग्रवाल ( रेनू मेडिकल स्टोर) द्वारा भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख पच्चीस हजार का चैक सहयोग राशि के रूप में दिया गया
.. इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक आदरणीय श्री युद्धवीर जी भाईसाहब महानगर कार्यवाह श्री विशाल जिन्दल का सान्निध्य प्राप्त हुआ साथ में श्री सचिन शर्मा और श्री मनीष चंद्रा सौरव डोभाल भी उपस्थित रहे । प्रभु श्री राम जी की कृपा सदैव सब पर बनी रहे( जय श्री राम🙏).