रीता बहुगुणा जोशी बेटे की टिकट के लिए सांसद का पद त्यागने के लिए तैयार Rita Bahuguna Joshi ready to resign as MP for son’s ticket
रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि मयंक राजनीतिक रूप से सक्रिय है तो राजनीति में प्रतिभाग करना भी नयी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी की रणनीति एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट की है तो मैं त्यागपत्र देने के लिए तत्पर हूँ। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी नेतृत्व के सामने यह प्रस्ताव रख दिया है कि यदि पार्टी उनके बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट देती है तो वह सांसद पद से त्यागपत्र देने के लिए भी तैयार हैं।
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि ‘मैनें जेपी नड्डा जी को पत्र लिखा है, अपने बेटे मयंक के लिए टिकट मांगा है। मैं 2024 का चुनाव नहीं लड़ूंगी।यदि पार्टी चाहेगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।’ जोशी किसी भी कीमत पर लखनऊ से बेटे मयंक मिश्रा को भाजपा से टिकट दिलाने के लिए नेतृत्व पर दबाव बनाए हुए हैं। वह कई दिनों से दिल्ली में ही अपने आवास पर हैं। और निरंतर अपने बेटे मयंक के लिए टिकट के लिए प्रयास रत हैं।।