आज दिनांक 7-12-21 को रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल सर्वशक्ति सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था देहरादून ने प्रातः 11 बजे सहसपुर ब्लॉक में आजादी का अमृत महोत्सव एवं कोरोना से बचाव विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सहसपुर ब्लॉक की बीडीओ श्रीमती मीना बिष्ट उपस्थित रही, कार्यक्रम की सराहना करते हुए बीडीओ मीना बिष्ट ने रीजनल आउटरीच ब्योरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की और आज की युवा पीढ़ी के लिए अमर शहीदों के बलिदान को जानने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमो की प्रस्तुति आवश्यक है उनका ये भी कहना था की अन्त में कलाकारों द्वारा कोरोना महामारी के तीसरे चरण की जानकारी निश्चित रूप से सरल भाषा व संवादों के कारण जनता जागरूकता में अपनी मुख्य भूमिका निभाएगी, बीडीओ सहसपुर ब्लॉक का ये भी कहना है कि भविष्य में इस प्रकार के नुक्कड़ नाटको का आयोजन किया जाना जनता की जागरुकता हेतु अतिआवश्यक है कार्यक्रम के दौरान प्रदीप चौहान,गीता सेमवाल,पूनम चौहान,सोनिया बिष्ट आदि उपस्थित रहे।