प्रयास उत्तराखंड न्यूज ( दीपक धीमान) देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लंबे समय से कबूतरबाजी का गोरखधंधा लगातार फल-फूल रहा हैं.ताज़ा मामला थाना डालनवाला क्षेत्र से सामने आया हैं.यहाँ सिंगापुर व कनाडा जैसे देशों में भेज नौकरी दिलाने के नाम पर एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक नौजवानों से करोड रुपए की ठगी करने का अपराध सामने आया हैं.ठगी के शिकार हुए युवक-युवतियों ने सोमवार एसएसपी देहरादून अजय सिंह से मुलाकात कर मामलें में लिखित शिकायत की.विषय की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई निर्देश दिए हैं.इतना ही नहीं एसएसपी ने कहा कि इस तरह से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों का सत्यापन कर जांच-पड़ताल करना आवश्यक हैं.ताकि बेरोजगारों को इस तरह की ठगी से बचाया जा सकें..