देहरादून 20 सितंबर ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन एवं उनके अधीनस्थ पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के द्वारा मार्गदर्शन से नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने के क्रम में गठित पुलिस ADTF टीम द्वारा चौकी धारा क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान ओंकार रोड पर पारस कपूर द्वारा पुत्र सव० संजय कपूर निवासी ओंकार रोड -चुखुवाला को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त (पारस कपूर) के विरुद्ध संबंधित धारा NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त (पारस कपूर ) को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर लाता है तथा देहरादून में स्कूल कॉलेजों के लड़कों व मजदूरों इत्यादि को ऊंचे दामों में बेचते है जिससे उसे अच्छा खासा लाभ हो जाता है l पूर्व में भी उपरोक्त अभियुक्त स्मैक तस्करी में तीन बार जेल जा चुका है पारस कपूर पुत्र स्व श्री संजय कपूर निवासी 245 ओंकार रोड -चुखुवाला वाला देहरादून उम्र 25 वर्ष से पुलिस द्वारा 10 ग्राम अवैध स्मैक, डिजिटल तराजू एवं उसके द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्कूटी बरामद कर सीज कर दिया गया है। उपरोक्त जांच एवं पुलिस टीम में प्रभारी उo निo शिशुपाल राणा चौकी धारा,
कांo धीरेंद्र पत्याल,कांo अमित कुमार,कांo दरवान शामिल थे।