प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) देहरादून: उत्तराखंड के समाचार के प्रकाशको व सम्पादकों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर देवभूमि पत्रकार यूनियन, रजि. उत्तराखंड का एक प्रतिनिधि मंडल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल जी व प्रदेश महासचिव डॉ. वी डी शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान एवं अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दौला जी मिला । डॉ. वी डी शर्मा ने महानिदेशक जी का ध्यान यूनियन द्वारा वर्तमान पत्रकार पेंशन नियमावली के सम्बंध में यूनियन द्वारा प्रेषित आपत्ति पत्र दिनांक 30 अगस्त 2021 की ओर आकृष्ट कराया, जिसपर महानिदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि उक्त आपत्ति पत्र पर कार्यवाही करते हुए विगत 8 नवम्बर, 2021 की पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक में सदस्यों ने “उत्तराखंड संकटाग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना” के मानकों में बदलाव किये जाने की अपेक्षा करते हुए शासन को दिनांक18 नवम्बर को पत्र भेजा गया है जिसमें शासन से निम्न बिंदुओं में संसोधन की गुजारिश की गई है । पहला- योजना का नाम ” उत्तराखण्ड संकटाग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना” ,के स्थान पर “उत्तराखंड पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” का सुझाव दिया गया । दूसरे- पत्रकार पेंशन आवेदन पत्र के साथ आईटीआर अनिवार्य रूप से संलग्न करने व तीसरे- किसी भी समाचार पत्र का सम्पादक, जो स्वामी, मुद्रक व प्रकाशक भी है, को उक्त पेंशन हेतु अर्ह किये जाने का संशोधन किये जाने का सुझाव प्रेषित किया गया है । जिसपर प्रतिनिधि मंडल ने पेंशन समिति , सुझाव देने वाले सभी पत्रकार संगठनो का आभार व्यक्त किया है । डॉ. वी डी शर्मा ने पत्रकारों की एक अन्य समस्या की ओर भी महानिदेशक महोदय का ध्यान आकृष्ठ कराया , जिसमें देहरादून जनपद के विगत माह जून – जुलाई में विज्ञापन सूचिबद्धता बैठक में समाचार पत्रों में आपत्तियां लगी थी, उनकी आपत्तियों के निराकरण हेतु समाचार पत्रों से आपत्तियां मांग ली गई थी, जिनकी आपत्तियों के निराकरण हेतु माह जुलाई से अभी तक बैठक नही हो पाई,। अचानक जिला सूचना कार्यालय द्वारा इन समाचार पत्रों से नए सिरे से आवेदन पत्र मांग लिए गए । जो सरासर अन्याय है । इस नये सिरे से इस प्रकिर्या पर काफी समय लग जायेगा । अन्य जनपदों की तरह देहरादून जनपद के समाचार पत्रों के आपत्ति वाले प्रकरणों का निस्तारण पूर्व व्यवस्था के आधार किया जाना चाहिए । महानिदेशक महोदय ने उक्त मांग को पत्रकार हित में स्वीकार करते हुए देहरादून के जिला सूचना अधिकारी श्री पीएस भंडारी को निर्देश दिये कि नए सिरे से आवेदन न लें बल्कि आपत्ति सम्बन्धी प्रपत्र ही लें । अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला जी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इसी माह की 21 तारीख को सूचिबद्धता की बैठक में आपत्ति वाले प्रकरणों का निस्तारण करते हुए समाचार पत्रों को सुचिबद्ध किये जाएगा । प्रतिनिधि मंडल ने महानिदेशक महोदय व अपर निदेशक महोदय का पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण करने आश्वासन पर आभार व्यक्त किया गया । प्रतिनिधिमंडल में विजय जायसवाल, डॉ. वी डी शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, आलोक कुमार शर्मा, दीपक गुलानी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।