टीएचडीसी में सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ऋषिकेश- 16.08.2020: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के शुभ अवसर पर श्री डी. वी. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में राष्ट्र ध्वज फहराया साथ ही टीएचडीसी परिवार को संबोधित भी किया जिसका सीधा प्रसारण निगम के आधिकारिक फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर किया गया। इस अवसर पर श्री विजय गोयल, निदेशक(कार्मिक), श्री जे. बेहेरा, निदेशक(वित्त), श्री आर. के. विशनोई, निदेशक(तकनीकी) एवं श्री बी. पी. गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं के साथ साथ उत्तर प्रदेश धुक्वा लघु जल विद्युत परियोजना की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1537 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।
Independence Day THDC India Limited
Rishikesh, 16th Aug., 2020: Sh. D.V. Singh, CMD, THDCIL hoisted the national flag at corporate office, Rishikesh on 15.08.2020 on the occasion of Independence Day. Sh. Singh also addressed THDCIL family and for wider outreach this address was also live telecasted on the official facebook page and Youtube Channel of the Corporation. Sh. Vijay Goel, Director(Personnel), Sh. J.Behera, Director(Finance), Sh. R.K. Vishnoi, Director(Technical) and Sh. B.P. Gupta, Chief Vigilance Officer was also present on this occasion along with other officers.
THDCIL is one of the premier power generators in the country with installed capacity of 1537 MW with commissioning of Tehri Dam & HPP (1000MW), Koteshwar HEP (400MW), Wind Power Projects of 50MW at Patan 63MW at Dwarka in Gujarat as well as Dhukwan Small Hydro Project (24MW) at Jhansi, Uttar Pradesh to its credit.
Issued by Dr. A.N.Tripathy, Dy. General Manager(CC), (M) 0-9412962882,
Media Contact-Vikash Kumar-8057409636
THDCIL.24X7 THDCIL_MOP