सौ साल पहले चोरी होकर कनाडा भेजी गई मां अन्नपूर्णा की तस्वीर भारत वापस लाई जा चुकी है। मूर्ति को उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 नवंबर को स्थापित किया जाएगा। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि भारत सरकार गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार को मूर्ति सौंपेगी। मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने को लेकर राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री व उत्तर प्रदेश के मंत्री शामिल हुए हैं।
मां अन्नपूर्णा की पुनर्स्थापना यात्रा तेरह नवंबर को लखनऊ पहुंचेगी। रथ यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए लखनऊ आएगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण व आरती करते हुए प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। यात्रा लखनऊ से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाएगी। अयोध्या में रात को ठहरने के बाद सुलतानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर से होकर चौदह नवंबर को वाराणसी पहुंचेगी, जहां पंद्रह नवंबर को एकादशी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा।