गोरखपुर। रक्षा बंधन पर्व पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने वाली बहनों के लिए 17 से 22 अगस्त तक गोरखपुर परिक्षेत्र सहित प्रदेश भर के सभी रूटों पर पर्याप्त बसें चलाई जाएंगी। इस दौरान बहनों को 19 और 20 अगस्त को सरकार की तरफ से निश्शुल्क यात्रा का उपहार मिलेगा। इसको लेकर शासन ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
शासन का कहना है कि अधिकारी लंबी दूरी ही नहीं लोकल रूटों पर भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि, लोगों को कोई परेशानी न हो। शासन ने 17 से 22 अगस्त तक सभी रूटों पर निर्बाध बस संचालन को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद कर दिया है।
चालकों-परिचालकों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
इस दौरान लगातार कार्य करने वाले व अधिक से अधिक किमी चलने वाले चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा कर कर दी है। साथ ही कहा है कि अधिकारी अनुबंधित बसों का भी संचालन सुनिश्चित कराएं। प्रोत्साहन अवधि में योजना की पात्रता के लिए सेवा का लोडफैक्टर 64 प्रतिशत से अधिक होने पर ही संबंधित चालक / परिचालक प्रोत्साहन राशि देय होगी।
गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली और प्रयागराज रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। लोकल रूटों पर पहले से चल रहीं बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे। सभी बसें निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए ही चलाई जाएंगी।