प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून:दिनांक 30.9.2023 को अविनाश कुमार निवासी बेंगलुरु कर्नाटक मोबाइल नंबर 9000161586 द्वारा ट्रेन नंबर 12401 नंदा देवी एक्सप्रेस कोच संख्या a3 से रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से देहरादून सहर के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी से काले रंग का बैग जिसमें ओपल कंपनी का लैपटॉप वह वॉच चार्जर ओपन इयरफोंस मेडिसिंस काले रंग का जैकेट रखा था को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना जीआरपी देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया गया था नंदा देवी एक्सप्रेस में इस वर्ष अब तक कई चोरियां हो चुकी थी इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदेशी अजय गणपति कुंभार हरिद्वार के आदेश अनुसार एवं पर पुलिस अधीक्षक रोडवेज रेलवे महोदय उत्तराखंड हरिद्वार सुश्री अरुण भारती के दिशा निर्देशन में घटनाओं के अनावरण हेतु तत्काल शो जीआरपी देहरादून के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के चोरी हुए माल के साथ अन्य चूड़ियों का माल है अन्य संदिग्ध माल जो 41 ऑब्लिक 102 सीआरपीसी से संबंधित बरामद किया गया अभियुक्त राजू थापा पुत्र प्रकाश चंद्र स्थापा उम्र 45 वर्ष निवासी लोहार गली नागेश्वर मंदिर डकरा थाना गढ़ी कैंट जनपद देहरादून तथा वर्तमान पता जयवीर सिंह पुत्र चौधरी सीताराम निवासी शांति नगर भोपा रोड मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को मूकबीर व एसोची जीआरपी की मदद से आज दिनांक समय 11:45 बजे भोपा रोड बस स्टैंड मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से माय चोरी के माल के गिरफ्तार कर उसकी निशान दही पर अन्य चोरियों से संबंधित माल उसके किराए के मकान से बरामद किया गया मकान जयवीर सिंह निवासी शांति नगर मुजफ्फरनगर का है।
बरामद चोरी की माल की सूची
1, मुकदमा अपराध संख्या 24 /2023 धारा 380 भादवी बरामद माल लैपटॉप एप्पल चश्मा बिट्टू बाग चार्ज पर्स क्रेडिट में डेबिट कार्ड कीमत करीब ₹200000
2, मुकदमा अपराध संख्या 05/ 2023 धारा 380 भादवी ब्राह्मण माल लेडिस पर्स एक टाइटन वॉच कीमत करीब ₹20000
3, मुकदमा अपराध संख्या 22 /2022 धारा 380 भादवी पूर्व में वांछित अभियुक्त है
4, संदीप अन्य माल जो धारा 41/ 102 सीआरपीसी से संबंधित है निम्न है
1, तीन ट्रॉली बैग पॉल बेन 10 अरिष्टोक्रेट इस्तेमाल कपड़े
2, एक ट्रैकिंग बैग क्वेचा
नाम पता अभियुक्त राजू थापा पुत्र प्रकाश चंद्र थापा निवासी लोहार गली नागेश्वर मंत्री डकरा थाना गढ़ी कैंट जनपद देहरादून वर्तमान पता करे ऑफ जयवीर सिंह पुत्र चौधरी सीताराम निवासी शांति नगर भोपा रोड मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
अभियुक्त का अपराध करने का तरीका
अभियुक्त राजू थापा जो नेपाली मूल का है वह मुजफ्फरनगर से सूट बूट पहनकर रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से देहरादून तक ट से बात कर बिना टिकट के टीटी को ₹700 देकर एक सेकंड क्लास में बैठता था तथा हरिद्वार में जो यात्री सोए रहते थे उनका पिट्ठू बैग हैंडबैग आदि चोरी कर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतर जाता था क्योंकि देखने में अभियुक्त राजू थापा कर प्रतीत नहीं होता है अंत यात्रियों को सब भी नहीं होता था कि चुकी एक सेकंड क्लास में अधिकतर सम्राट व्यक्ति ही सफर करते हैं जिस कारण या एक सेकंड से ही चोरी करता था संगीत बैग भी अभियुक्त से हाई क्वालिटी कंपनी के बैक बरामद हुए हैं
बरामदगी अब गिरफ्तारी टीम का विवरण
1, SHO टी एस राणा थाना जीआरपी देहरादून
2, Add, SI हरमिंदर सिंह
3,Add SI भुवन राम आर्य
4,कानि,209 हरुन अली
5,कानि,73 अब्दुल बासित
6,I/C SI SOG GRP विनय कुमार मित्तल
7,कानि,SOG GRP दीपक चौधरी
अपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू थापा,