यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा देहरादून के जाखन स्थित होटल स्क्वेयर रेजिडेंसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानिए

– union bank of India द्वारा स्क्वायर रेज़िडेंसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

एंकर
प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून :union bank of India द्वारा देहरादून के जाखन स्थित होटल स्क्वेयर रेजिडेंसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

इस शिविर में लगभग 50-60 लोगों ने प्रतिभाग और रक्तदान किया , union bank के क्षेत्रीय प्रबंधक लोकनाथ साहू के अनुसार अस्पतालों में खून की kami अक्सर देखने को मिलती है जिसके चलते कई बार लोगों की जान भी चली जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए union bank ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है ताकि खून की कमी से किसी की जान ना जाये ।

इस दौरान यूनियन बैंक से उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय मसन्द , आशीष कुमार , निशांत कुमार , वासु, नरेन्द्र शियाना, मनोज भट्ट, दीपक रावत, अनिल बिष्ट, मयंक गुप्ता, स्वाति, डी के चौधरी, बी के ओझा, नवीर कुमार, शाम लाल, भवन चंद्र, नीरज नौटियाल, आदि शामिल थे

byte : लोकनाथ साहू , क्षेत्रीय प्रबंधक , यूनियन बैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *