प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) देहरादून ऊर्जा मंत्री उत्तराखंड
हरक सिंह रावत जी से विधानसभा में ऊर्जा विभाग के सभी एस एच जी (self help group) के एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें श्रमिक, लाइनमैन तथा विभिन्न टेक्निकल कर्मियों ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
देहरादून ज़िले में 350 तथा राज्य के प्रत्येक जिले में ऐसे 150 से 200 कर्मी जो 10, 15, 20 वर्षों से कार्यरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं, और 90 प्रतिशत लाइनमैन यही है और बिना बीमा व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के काम करते हैं, उन्होंने ऊर्जा मंत्री से मांग रखी कि नियमितीकरण तथा वेतन में विसंगतियों को ठीक किया जाए तथा अपनी अन्य मागें भी उनके सन्मुख प्रस्तुत की। जिस पर माननीय मंत्री ने जल्द ही उचित कार्यवाही करने एवम स्वयम सहायता समूह कर्मियों के बेहतरी के लिए जो भी किया जा सकता है करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में रवि ध्यानी, विकास बेनीवाल, निशिकांत सोनकर, अमित, दीपक बिष्ट, मनीष, सुरेश चौधरी, तथा कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।