उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव के नाम पत्र लिखकर फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग की है। पढ़ें खबर

देहरादून 30 सितम्बरः
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव के नाम पत्र लिखसकर कोविड-19 में एसडीआरएफ के तहत ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों के वेतन व फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग की है।

सूर्यकान्त धस्माना ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में उत्तराखंड राज्य में एसडीआरएफ की मांग पर पीआरडी द्वारा कोविड-19 कॉंट्रोल रूम में विगत 14 जुलाई से तैनात 100 पीआरडी जवानों को ढाई महीने से वेतन का भुगतान न किये जाने की ओर मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन सभी जवानों को कोविड-19 कॉंट्रोल रूम में कार्य करते हुए ढाई महीने से अधिक समय हो गया है किंतु इनको अब तक एक बार भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जो सरासर इन अल्प वेतन भोगी जवानों के साथ अन्याय है। आपसे निवेदन व मांग है कि तत्काल संबंधित विभाग जिसके आग्रह पर इनकी तैनाती हुई है उसको इन 100 जवानों का भुगतान करने के आदेश निर्गत करें व कोविड काल में इनको दो हजार रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएं। इसके साथ ही आपके संज्ञान में यह बात भी लाना चाहता हूं कि कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्तियों को महीने में केवल एक जोड़ी ग्लव्स व एक जोड़ी मास्क ही दिए जा रहे हैं जबकि वे रोजाना ही कोविड ड्यूटी में फील्ड में रहती हैं ।
प्रदेष उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने मुख्य सचिव से मांग की कि कोविड-19 में काम करने वाले सभी फ्रंट लाइन वारियर्स जो पिछले छह महीनों से लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं जिनमें नर्सिंग स्टाफ वार्ड बॉय लैब टैक्निशीयन सफाई कर्मी पीआरडी जवान आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्तियों को प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री राहत कोष से कर सम्मान के रूप में दी  जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *