उत्तराखण्ड की उद्यमी महिलाओं के स्टॉल लगेगें दो दिवसीय फेस्टीव बोनेंजा का शुभारंभ। जानिए

आत्मसनिर्भर भारत की महिला उद्यमियों के उत्पाशद प्रोत्सान के लिए 10वाँ संस्करण दो दिवसीय फेस्टी व बोनेजा इनवोग द्वारा आयोजित तानसी आर्ट स्टूडियो तिलक रोड देहरादून ।
उत्तराखण्ड की उद्यमी महिलाओं के स्टॉल लगेगें दो दिवसीय फेस्टीव बोनेजा का शुभारंभ 11अक्टूबर 11:00 बजे माननीय डॉ. रमा गोयल एवं श्रीमती सिंधु गुप्ताफ, एम.डी. सेफरोन लीफ होटल के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें उत्तराखण्ड की 20 महिला उद्यमियों को अपने उत्तराखण्ड में निर्मित हस्त.शिल्प , हथकरघा उत्पािद शामिल किए जा रहे है तथा उनको एक रोजगार का अवसर दिया जा रहा है ।
फेस्टी व बोनेनजा के आयोजक श्रीमती स्मृरति लाल ने बताया कि इस दो दिवसीय फेस्ट के लोगो को भी एक छत के नीचे कई वस्तु‍ओं को खरीदने का मौका मिलेगा । साथ ही जो लोग यहाँ पर आए है उनको भी रोजगार मिलेगा उन्होेनें कहा कि उन्हो‍नें प्रयास किया है किस तरह समाज से जुड़े एक तबके को सशक्तिकरण की ओर जोड़ा जा सके ।
मुख्य् अतिथि सुश्री रचना पांची अभिनेत्री एवं उद्यमी होगी


इस फेस्ट‍ में इन लोगो ने भाग लिया
पल्लेवी आडवाणी- नॉटी निटर्स , कंचन भोला- सिस्ट र्स बुटिक, मंजू गुप्ताक- थ्रेडस एन पेन्ट्स, सुरभि – परवाह इण्डिया, राधिका गुप्ताव- अराशियन, रश्मि सिन्हाल- अराध्यास फैशन्स्ो, मानवी- अरायना क्रिएशन्सा, श्वेटता गुप्ता – श्री आटर्स, श्वेरता एण्डक अनिता- मलिका, स्वा,ति- बबल ब्लिस, खुशी गोयल- आर्ट स्लागइस, श्वेअता एण्डए प्रिंसी – देशी डोरी, स्मृशति लाल – तानशी आर्टस,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *