देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को 67 कोरोनामरीजों की मौत हुई है, जबकि 5058 और लोग संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 156859 पहुंच गई है।
वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 67 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन मौतों को मिलाकर अब तक 2213 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1601 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 112265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 39031 पहुंच गए हैं। सोमवार को देहरादून जिले में 2034, हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, ऊधमसिंह नगर में 283, चंपावत में 104, पौड़ी में 323, उत्तरकाशी में 45, टिहरी में 87, अल्मोड़ा में 135, पिथौरागढ़ में 88, चमोली में 97, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 29 संक्रमित मामले मिले हैं।
कोरोना संक्रमित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह का अस्पताल में निधन
उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार और प्रदेश दकी सहकारिता में बड़ा नाम रहे कोरोना संक्रमित प्रमोद कुमार सिंह का सोमवार सुबह मैक्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। प्रमोद कुमार सिंह को कुछ दिन पहले मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है।
वर्तमान में प्रमोद कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष, इफको के राष्ट्रीय निदेशक, एमसीयूआई के निदेशक, राज्य कोकॉपरेटिव सोसायटी के निदेशक थे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।
जीयोलोजिस्ट का निधन
ओएनजीसी देहरादून में जीयोलोजिस्ट के पद पर कार्यरत तहसील कालसी के बोहरी गांव निवासी गजेंद्र सिंह चौहान का लंबी बीमार के चलते रविवार सुबह देहरादून के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से गांव में मातम छा गया। वर्ष 2009-10 में वे ओएनजीसी में नियुक्त हुए थे।