प्रयास उत्तराखंड (दीपक धीमान) देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 13 जून की सुबह छह बजे तक लागू है। इस दौरान सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक सप्ताह में छह दिन बाजार खोले जा रहे हैं। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वालों को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। शिक्षक संस्थाएं बंद हैं और छात्र घर से ही आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही जिम व शापिंग माल को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। अब सरकार कोरोना कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई की सुबह छह बजे तक सरकार करने जा रही है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमित के नए मामले कम हुए हैं। शनिवार को 49 नए केस मिले। इस बार कोरोना कर्फ्यू में सिनेमा हाल और खेल गतिविधियों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की छूट दी जा सकती है। आज रविवार 11 जुलाई को इस संबंध में बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इसमें कोविड कर्फ्यू के साथ ही कुछ रियायत बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार इस बार कोविड कर्फ्यू दुकानों को खोलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को लेकर कुछ सख्ती भी की जा सकती है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। बावजूद इसके स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड से जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही कर्फ्यू के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल तो जैसा उत्तराखंड की सड़कों का नजारा दिखाई दे रहा है, उससे तो नहीं कहा जा सकता है यहां कोरोना कर्फ्यू है। ये जरूर है कि रात को ही कर्फ्यू कहा जा सकता है। रात को तो वैसे भी दस बजे के बाद सड़कें पहले ही सुनसान रहती थी। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में तो आठ बजे के बाद ही सन्नाटा छा जाता है। दिन भर बाजारों में चहल पहल है।
उत्तराखंड में अब सरकार कोरोना कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई की सुबह छह बजे तक सरकार करने जा रही है। जानिए
उत्तराखंड में अब सरकार कोरोना कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई की सुबह छह बजे तक सरकार करने जा रही है।