देहरादून। यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही हो रही है, लेकिन कई जगह मार्ग दलदल में बदल गया है। जिससे वाहनों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। गंगोत्री हाईवे पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
वहीं बदरीनाथ हाईवे कई जगह मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे क्षेत्रपाल, पागलनाला, हिलेरी पार्क-नंदप्रयाग, निर्मल पैलेस और लामबगड़ में बाधित हो गया है। इधर, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के समीप बंद है। कुंड-चोपता-गोपेश्वर हाईवे पर यातायात सुचारू है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग लीसा फैक्ट्री के सामने भूस्खलन के कारण प्रभावित हो गया है। नैनीताल जिले में बेतालघाट के रामनगर मोटर मार्ग स्थित तल्लीसेठी-बव्वास के पास बृहस्पतिवार की सुबह 9.30 बजे सड़क से मलबा हटा रही जेसीबी के सहायक के ऊपर पत्थर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही जेसीबी ऑपरेटर भी पत्थर लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए बेतालघाट के सीएचसी भेजा गया है। वहीं सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है। सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस घटना स्थल को रवाना हो गई है।